spot_img
Homeदेश - विदेशWeather Update: ला-नीना को लेकर की गई भविष्यवाणी हुई फेल, IMD ने ठंड...

Weather Update: ला-नीना को लेकर की गई भविष्यवाणी हुई फेल, IMD ने ठंड को लेकर क्या लगाया है अनुमान ?

Weather Update: भारत में अक्टूबर ख़त्म होने की कगार पर है। फिर भी देखा जाए तो देश का जो औसतन तापमान 2 डिग्री से ज्यादा है। जिस कारण अभी भी अक्टूबर में सर्दी की शुरुआत नहीं हुई है बढ़े हुए तापमान के कारण लोगों को अभी भी बेहद गर्मी महसूस हो रही है। जिसके कारण से आईएमडी समेत दुनियाभर की मौसम एजेंसियों की भविष्यवाणियों पर सवाल खड़े हो रहे हैं। 

ला-नीना परिस्थितियां पैदा होने के अनुमान से कहा गया था कि इस साल कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है। लेकिन अभी तक ला-नीना नहीं बन सका है। जिसे लेकर मौसम विभाग का यह मानना है कि इस बार जो भी भारत में सर्दी हर साल के कम रहेगी।

Weather Update: ला-नीना को लेकर लगाया गया अनुमान हुआ गलत साबित

अमेरिकी एजेंसी एनओएए, ऑस्ट्रेलियाई एजेंसी एबीएम से लेकर भारतीय मौसम एजेंसी आईएमडी ने अप्रैल में ला-नीना को लेकर यह अनुमान लगाया था कि इस साल जून में ला-नीना विकसित होने की संभावना लगभग 85% है। वहीं देखा जाए तो अक्टूबर ख़त्म होने वला के लिए अभी भी ला-नीना नहीं बना है। अब अनुमान लगाया जा रहा है कि नवंबर के अंत में ला-नीना बन सकता है। इसकी संभावना 60% है। 

समुद्र के दो सिरों पर तापमान के बढ़ने या घटने से ला-नीना या अल-नीनो इफेक्ट पैदा होता है। भारत में ला-नीना से अच्छी बारिश होती है। वहीं, अल-नीनो में इसका उल्टा होता है।

Weather Update: इस बार ज्यादा ठंड देखने को मिली मिलेगी ?

केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के पूर्व सचिव एम राजीवन ने कहा, “ताजा पूर्वानुमानों से पता चलता है कि इस बार ला नीना कमज़ोर और संक्षिप्त होगा। चूंकि इस साल मॉडल इसका सटीक अनुमान लगाने में विफल रहे, इसलिए हमें इस बार भारत में ज्यादा ठंड का मौसम देखने को नहीं मिलेगा।  यूरोपियन सेंटर फॉर मीडियम-रेंज वेदर फोरकास्ट ने उत्तर भारत में सामान्य से ज़्यादा सर्दियों के तापमान और कम वर्षा का सुझाव दिया है।”

Weather Update: उत्तरी भारत में न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर बना

देखा जाए तो उत्तरी भारत में न्यूनतम तापमान लगभग  सामान्य से ऊपर बना हुआ है।दूसरी तरफ बीते दिन दिल्ली में 20.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक है। वहीं, लखनऊ में 22.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5.1 डिग्री अधिक है। सिरसा (20.8 डिग्री सेल्सियस), रोहतक (19 डिग्री सेल्सियस), चंडीगढ़ (18.9 डिग्री सेल्सियस) और अमृतसर (17.4 डिग्री सेल्सियस) में भी इसी तरह का तापमान देखा गया, जो सामान्य से काफी ऊपर है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!