VIRAL VIDEO: लखीमपुर खीरी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक दंपती और उनके इकलौते बेटे की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह दुखद हादसा उस समय हुआ जब परिवार के सदस्य ट्रेन के सामने रील बना रहे थे। ट्रेन की चपेट में आने के बाद तीनों इंजन के अगले हिस्से में फंस गए और लगभग दो सौ मीटर तक घिसटते चले गए। इस हादसे के बाद शवों के चीथड़े उड़ गए और घटनास्थल पर मौजूद लोग इस दृश्य को देखकर सब हैरान हो गए
कहीं ना कहीं अब रील बनाने की सनक जिंदगी पर भारी पड़ने लगी है।जिसके कारण लखीमपुर खीरी में रील बनाने के चक्कर में ट्रेन की चपेट में आने से दंपती और उनके इकलौते बेटे की मौत हो गई।
VIRAL VIDEO: कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, सीतापुर के लहरपुर कस्बे के मो. अहमद (30) पत्नी नाजमीन (24) और ढाई साल के बेटे अरकम के साथ हरगांव सीतापुर के क्योंटीकलां में ताजिये का 40वां मेला देखने आए थे और सुबह आसपास घूमने के लिए बाइक से निकल गए। करीब 9:30 बजे वे 12 किमी. दूर ओयल क्षेत्र के गांव छोटी उमरिया खुर्द तक पहुंच गए।
यह मामला तब हुआ जब दोनों लोग बड़ी नहर के रेलवे पुल के नजदीक मोबाइल फोन से रील बनाने लगे और उस समय बेटा मां की गोद में ही था। उसी दौरान लखनऊ-पीलीभीत पैसेंजर ट्रेन आ गई। यह देख दंपती भागे। हड़बड़ी में मासूम बेटा गोद से छिटककर पटरी पर गिर गया। उसे उठाने में तीनों उसकी चपेट में आ गए। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
VIRAL VIDEO: चश्मदीद वेद प्रकाश ने क्या बताया ?
सूत्रों के मुताबिक, चश्मदीद वेद प्रकाश ने जानकारी दी कि लोगों ने कहा कि तुम दोनों नहर में कूद जाओ हम सभी तुम्हे बचा लेंगे लेकिन दंपती बात नहीं माने और पटरी पर चले गए.शायद अगर वह हमारी इस बात को मान लिए होते तो जिन्दा होते. अहमद और नाजमीन की चार वर्ष पहले शादी हुई थी। उनकी जेब से मिले आधार से तीनों की पहचान हुई।
ट्रेन समीप आते देख मोहम्मद अहमद अचानक रेलवे पुल से भागने लगे। परिवार को साथ लेकर भागते अहमद को देखकर आसपास मौजूद ग्रामीणों ने चिल्लाते हुए उसे परिवार सहित नहर में कूद जाने की बात कही, लेकिन तेज रफ्तार ट्रेन और प्रेशर हार्न की वजह से शायद यह बात दंपती सुन नहीं पाए होंगे। या मौत सिर पर देखकर उन्हें कुछ सूझा नहीं और तीनों हादसे का शिकार हो गए।
VIRAL VIDEO: यात्रियों को करना पड़ा समस्याओं का सामना
हादसे के बाद लखीमपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई। गोरखपुर मैलानी एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय से लगभग 40 मिनट देरी से लखीमपुर पहुंची, और हरगांव में करीब आधे घंटे तक रोकी गई। इसी तरह, डालीगंज-मैलानी पैसेंजर ट्रेन भी एक घंटे की देरी से लखीमपुर पहुंची। यह ट्रेन लखीमपुर को 11:20 बजे पहुंचने वाली थी। ट्रेनों की समय पर न पहुंचने के कारण यात्रियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा, जिससे स्टेशन पर भीड़ और असुविधा बढ़ गई।