RBI Governor: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास का लोहा एक बार फिर दुनिया ने माना है. उन्हें लगातार दूसरे साल दुनिया का टॉप सेंट्रल बैंकर चुना गया है. शक्तिकांत दास को ग्लोबल फाइनेंस सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड 2024 में A+ रेटिंग मिली है. उन्हें महंगाई पर कंट्रोल, इकोनॉमिक ग्रोथ, करेंसी का स्थायित्व और ब्याज दरों पर नियंत्रण के लिए यह सम्मान दिया गया है.
दुनियाभर के 101 सेंट्रल बंकरों का आंका जाता है प्रदर्शन
ग्लोबल फाइनेंस सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड (Global Finance Central Banker Report Card) साल 1994 से ही पब्लिश होता आ रहा है. इसमें दुनियाभर के 101 सेंट्रल बंकरों के कार्यकाल का प्रदर्शन आंका जाता है. उन्हें पिछले साल भी A+ रेटिंग ही मिली थी. इस रिपोर्ट में ग्रेड को A से F रेटिंग के बीच आंका जाता है. ग्लोबल फाइनेंस मैगजीन (Global Finance Magazine) इसमें यह देखती है कि किस सेंट्रल बैंक का एक वर्ष के दौरान क्या प्रदर्शन रहा है.
सेंट्रल बैंक के प्रदर्शन और नीतियों पर रखी जाती है नजर
ग्लोबल फाइनेंस के इस सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड में 101 केंद्रीय बैंकों के गवर्नर का प्रदर्शन कई मापदंडों पर परखा जाता है. इसमें नए विचार, समस्याओं से निपटने का नजरिया और अपनी नीतियों के प्रति दृढ़ता की परख भी होती है. इस रिपोर्ट में यूरोपीय यूनियन (European Union), ईस्टर्न कैरिबियन सेंट्रल बैंक, बैंक ऑफ सेंट्रल अफ्रीकन स्टेट्स और सेंट्रल बैंक ऑफ वेस्ट अफ्रीकन स्टेट्स भी शामिल होते हैं. गौरतलब है कि शक्तिकांत दास को जून में लंदन के सेंट्रल बैंकिंग अवार्ड्स, 2023 में गवर्नर ऑफ द ईयर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
किस आधार पर मिलती है रेटिंग ?
ग्लोबल फाइनेंस पत्रिका ने बताया कि महंगाई पर नियंत्रण, इकोनॉमिक ग्रोथ गोल, मुद्रा स्थिरता और ब्याज दर की मैनेजमेंट के आधार पर बैंकर्स को ‘ए’ से ‘एफ’ के पैमाने पर रेटिंग मिलती है। जहां एक तरफ ‘ए’ उत्कृष्ट प्रदर्शन को दर्शाता है तो वहीं दूसरी तरफ ‘एफ’ पूरी तरह से विफलता के लिए मिलता है।
इस बार ग्लोबल फाइनेंस पत्रिका ने डेनमार्क के क्रिश्चियन केटल थॉमसन, भारत के शक्तिकान्त दास और स्विटजरलैंड के थॉमस जॉर्डन को ‘ए प्लस’ रेटिंग दी है।
Global Finance Magazine के बारे में-
Global Finance नाम की पत्रिका वर्ष 1994 में शुरू हुई थी। इस मैग्जीन में दुनिया के 101 देशों और इलाकों के केंद्रीय बैंक प्रमुखों का मूल्यांकन किया जाता है। इस लिस्ट में यूरोपीय संघ और कुछ दूसरे क्षेत्रीय केंद्रीय बैंक भी शामिल हैं। इस पत्रिका में देखा जाता है कि कौन-कौन से केंद्र बैंक के प्रमुख ने अच्छे तरीके, नए विचार और दृढ़ इच्छाशक्ति से काम किया है। उनके काम के आधार पर ही पत्रिका द्वारा रेटिंग दी जाती है।
RBI के 25वें गवर्नर हैं शक्तिकांत दास-
शक्तिकांत दास RBI के 25वें गवर्नर हैं। वह G20 सम्मलेन में भारत के शेरपा भी नियुक्त हुए थे। वह 1980 बैच के रिटायर्ड IAS ऑफिसर हैं। दास की लीडरशिप में RBI ने लगभग डेढ़ साल से ब्याज दरें स्थिर रखी हुई हैं। साथ ही महंगाई को भी कंट्रोल किया है। इसी दौरान देश ने 8% से ज्यादा की इकोनॉमिक ग्रोथ रेट भी हासिल की है।