spot_img
HomeकारोबारRBI: 2000 के नोट पर भारतीय रिजर्व बैंक का बड़ा अपडेट, जानें...

RBI: 2000 के नोट पर भारतीय रिजर्व बैंक का बड़ा अपडेट, जानें कितने मिले वापस ?

RBI: भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोटों को लेकर ताजा रिपोर्ट जारी की। आरबीआई ने बताया कि कहा कि 2000 रुपये के 97.96 प्रतिशत नोट बैंकों के पास वापस आ गए हैं। लेकिन अब भी 7261 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास हैं। बताते चलें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले साल 19 मई, 2023 को 2000 रुपये के नोट को चलन से वापस लेने का ऐलान किया था। आरबीआई ने बताया कि उस समय चलन में मौजूद 2000 रुपये के नोटों का कुल मूल्य कारोबार की समाप्ति पर 3.56 लाख करोड़ रुपये था। इस साल 30 अगस्त को कारोबार समाप्ति पर 2000 रुपये के नोटों का कुल मूल्य 7,261 करोड़ है, जो अभी भी लोगों के पास है। 

RBI: अब सिर्फ आरबीआई के निर्गम कार्यालयों में ही जमा होगा नोट

रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा, ”19 मई, 2023 तक चलन में 2000 रुपये के 97.96 प्रतिशत बैंक नोट बैंकों के पास वापस आ गये हैं।” 2000 रुपये के नोट को जमा करने या बदलने की सुविधा 7 अक्टूबर, 2023 तक देश में सभी बैंक शाखाओं में उपलब्ध थी। 2000 रुपये के बैंक नोट को बदलने की सुविधा 19 मई, 2023 से रिजर्व बैंक के 19 कार्यालयों में ही उपलब्ध है। 9 अक्टूबर, 2023 से आरबीआई के कार्यालय भी व्यक्तियों और संस्थाओं से उनके बैंक खातों में जमा करने के लिए 2000 रुपये के बैंक नोट स्वीकार कर रहे हैं।

RBI: डाकघर से भी निर्गम कार्यालयों में भेजे जा सकते हैं 2000 रुपये के नोट 

इसके अलावा, लोग अपने बैंक खातों में पैसे जमा करने के लिए देश के किसी भी डाकघर से आरबीआई के किसी भी निर्गम कार्यालय में 2000 रुपये के नोट भेज सकते हैं। बैंक नोटों को जमा/विनिमय करने वाले 19 आरबीआई कार्यालय अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में हैं। बताते चलें कि नवंबर, 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1000 रुपये और 500 रुपये के बैंक नोट को चलन से हटाने का ऐलान किया था, जिसके बाद 2000 रुपये के बैंक नोट लाए गए थे।

RBI: Big update from Reserve Bank of India on Rs 2000 notes, know how many were returned?

RBI: 2018-19 से 2000 के नोटों की छपाई बंद

2000 का नोट नवंबर 2016 में मार्केट में आया था। तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 के नोट बंद करने का ऐलान किया था। इनकी जगह नए पैटर्न में 500 और 2000 रुपए के नोट जारी किए गए थे। हालांकि RBI साल 2018-19 से 2000 के नोटों की छपाई बंद कर चुका है। वहीं 2021-22 में 38 करोड़ वेल्यू के 2000 के नोट नष्ट किए गए थे।

RBI: कैसे पहचानें नोट असली या नकली?

रिजर्व बैंक की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार, नोट में हिंदी (देवनागरी लिपि) में 2000 रुपये छपा है। बीचोंबीच महात्मा गांधी की फोटो छपी है। भारत और इंडिया छोटे-छोटे अक्षरों में छपा है। नोट को अगर आप एक साइड झुकाएंगे तो वह थ्रेड जिस पर 2000 रुपये लिखा है, वह हरे से नीले रंग का हो जाएगा। महात्मा गांधी की तस्वीर की राइट साइड गवर्नर के सिग्नेचर हैं। RBI का सिंबल है। महात्मा गांधी की तस्वीर और इलेक्ट्रोटाइप 2000 का वाटरमार्क बना है। नोट के ऊपर लेफ्ट साइड और नीचे राइट साइड आरोही फॉन्ट में डिजिट पैनल बना है। जहां रुपये के सिंबल बना है, उसके साथ रंग बदलने वाली स्याही के साथ नीचे राइट साइड 2000 रुपये लिखा है। नोट के राइट साइड में अशोक स्तंभ का सिंबल बना हुआ है।

RBI: नोट वापस लेने का फैसला RBI ने क्यों किया?

‘क्लीन नोट पॉलिसी’ के तहत रिजर्व बैंक ने यह फैसला किया है। ‘क्लीन नोट पॉलिसी में लोगों से गुजारिश कि गई है कि वह करेंसी नोट्स पर कुछ भी न लिखें, क्योंकि ऐसा करने से उनका रंग-रूप बिगड़ जाता है और लाइफ भी कम हो जाती है। लोगों को लेन-देन में अच्छी क्वालिटी के बैंक नोट (पेपर करेंसी) मिलें इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए क्लीन नोट पॉलिसी लागू की गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!