spot_img
Homeदेश - विदेशPM MODI के घर छोटे मेहमान का हुआ आगमन, सोशल मीडिया पर...

PM MODI के घर छोटे मेहमान का हुआ आगमन, सोशल मीडिया पर विडियो वायरल

PM MODI: हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह जो भी करते हैं, वो बहुत तेज़ी से viral होता है उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर ये जानकारी दी है कि उनके घर में एक नन्हा मेहमान आया है और इस मेहमान का नामकरण भी किया गया है। चलिए जानते हैं…

PM MODI: पीएम ने क्या पोस्ट किया?

पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारे शास्त्रों में कहा गया है- गाव: सर्वसुख प्रदा:। लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है। प्रधानमंत्री आवास में प्रिय गौ माता ने एक नव वत्सा को जन्म दिया है, जिसके मस्तक पर ज्योति का चिह्न है। इसलिए, मैंने इसका नाम ‘दीपज्योति’ रखा है।’

पीएम मोदी ने इसका वीडियो भी पोस्ट किया है। जिसे देखकर लोग कमेंट्स कर रहे हैं।

PM MODI: पीएम ने SHARE की पोस्ट

पीएम मोदी ने दीपज्योति की अपने साथ तस्वीरें भी पोस्ट की हैं, आप इन तस्वीरों में आसानी से देख सकते हैं जिनमें पीएम मोदी उसे प्यार करते हुए नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी घर के मंदिर में दीपज्योति को माला पहनाते हैं और उसको अपनी गोद में बिठाकर दुलार और प्यार करते हैं। दीपज्योति भी पीएम के इतने करीब है, जैसे वर्षों से परिचय हो। पीएम मोदी उसे पीएम आवास के गार्डर में घुमाते हुए भी नजर आए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!