spot_img
Homeराजनीति'Panchayat-3' Scene: Reel घटना बन गई Real, SP के उडाये हुए कबूतर...

‘Panchayat-3’ Scene: Reel घटना बन गई Real, SP के उडाये हुए कबूतर का विडियो हुआ वायरल

‘Panchayat-3’ Scene : सार्वजनिक मंच से कब, क्या हो जाये कुछ भी कहा नहीं जा सकता है। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला है, जिसे देखकर आपको ‘पंचायत-3’ वाला सीन याद आ जायेगा। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

दरअसल,  स्वतंत्रता दिवस पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीजेपी विधायक पुन्नूलाल मोहिले थे। कार्यक्रम के दौरान शांति का प्रतीक माने जाने वाले कबूतर छोड़ा गया। इस दौरान मोहिले ने और कलेक्टर राहुल देव ने कबूतर उड़ाया तो वह उड़ गया पर एसपी गिरजा शंकर जायसवाल साहब ने जैसे ही कबूतर को उड़ाया वह सीधे जमीन पर गिर गया। हालांकि एसपी ने एक आदमी को तुरंत नीचे भेजकर कबूतर को उठवाया और उसे हॉस्पिटल भेजवाया। इलाज के बाद कबूतर को उड़ा दिया गया। 

क्या है पंचायत-3 वाला सीन ?

इस दौरान किसी व्यक्ति ने इस मामले को अपने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जैसा की आप सब जानते हैं पंचायत-3 सीरीज में एक सीन है, जिसमें विधायक गांव में सफेद कबूतर उड़ाते हैं, लेकिन उड़ने की जगह वह कबूतर नीचे गिर जाता है। ठीक ऐसा ही नजारा 15 अगस्त को रियल लाइफ में मुंगेली जिले में देखने को मिला। 

वीडियो बनाकर कर दिया गया वायरल

कार्यक्रम के दौरान स्टेडियम में मौजूद किसी व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जो तेजी से वायरल  हो रहा है। लोग इस वायरल वीडियो की तुलना पंचायत-3 वेब सीरीज से कर रहे हैं। 

लोगों ने कुछ यूं ली चुटकी

बड़ी संख्या में लोग वीडियो को देख रहे हैं और शेयर भी कर रहे हैं। वायरल वीडियों को देखकर लोग जमकर ठहाके लगा रहे हैं। दूसरी ओर कुछ यूजर्स ने कबूतर की सेहत पर चिंता भी जताई है। आमतौर पर कबूतर को हवा में उछालने पर वो उड़ जाते हैं, हो सकता है इसकी तबीयत खराब हो। वहीं कुछ यूजर्स ने एसपी साहब के डर को देखते हुए कमेंट किया है। एक यूजर ने लिखा- लगता है पंचायत से कॉपी किया है। दूसरे यूजर ने लिखा- गो कबूतर गो। तीसरे यूजर ने लिखा- कबूतर ने जाने से मना कर दिया। चौथे यूजर ने लिखा- देख रहा है बिनोद। वहीं एक यूजर ने लिखा- प्लास्टिक का कबूतर पकड़ा दिया। ये सभी कमेंट्स लोगों ने अलग-अलग पोस्ट पर किया हुआ है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!