spot_img
HomeमनोरंजनJigra: जिगरा का First Day First Show क्यों हुआ कैंसल ? जानें...

Jigra: जिगरा का First Day First Show क्यों हुआ कैंसल ? जानें यहां…

Jigra: आलिया भट्ट अपनी फिल्म ‘जिगरा’ को लेकर काफी सुर्ख़ियों में रही हैं। इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच काफी उत्त्साह देखा गया है। सभी दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहें थे। बता दें कि,आज यह फिल्म रिलीज जरूर हो चुकी है, लेकिन गाजियाबाद के PVR Inox में फिल्म का पहले शो कैंसल हो गया है। 

Jigra: जिगरा पहला शो क्यों हुआ कैंसल ?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, फिल्म जिगरा आज कई सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। लेकिन गाजियाबाद के शिप्रा मॉल के PVR Inox में जिगरा का पहले दिन का पहला शो 9 बजकर 35 मिनट का शो कैंसल हो गया है। फ़िलहाल में इस समस्या को लेकर कोई भी ख़बर समाने नहीं आई है की आखिरकार इस फिल्म का फर्स्ट शो क्यों कैंसल किया गया। लेकिन इस बात से आलिया की फिल्म जिगरा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर जरूर असर पड़ेगा।  

Jigra: जिगरा में कौन दिखेगा लीड एक्टर ?

इस फिल्म में आलिया भट्ट और वेदांग रैना एक साथ स्क्रीन साझा कर रहे हैं, जहां वेदांग, आलिया के भाई का किरदार निभा रहे हैं। हालांकि, फिल्म के पहले दिन का पहला शो रद्द होना चिंताजनक हो सकता है, खासकर जब उसी दिन एक और बड़ी फिल्म “विक्की विद्या का वो वाला वीडियो” भी रिलीज हो रही है। इस फिल्म  आपको तृप्ति डिमरी और राजकुमार राव मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। कहीं ना कहीं यह स्थिति दोनों फिल्मों के लिए दर्शकों की प्राथमिकता पर असर डाल सकती है, लेकिन फिल्म का कंटेंट और प्रमोशन रिलीज के बाद इसकी सफलता को निर्धारित करेगा।

Jigra: आज के दिन दो बॉलीवुड फिल्में हुईं रिलीज

अगर आपको इस बात की जानकारी नहीं है तो आपको बता दें कि, आज सिनेमाघरों में दो फिल्में रिलीज हुई हैं। पहली आलिया भट्ट और वेदांग रैना की फिल्म जिगरा और दूसरी फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो। इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में तृप्ति डिमरी और राजकुमार राव पहली बार स्क्रीन साझा करते नजर आएंगे।

Jigra: दोनों फ़िल्में हैं एक दूसरें से अलग

 मिली जानकारी के अनुसार, जिगरा फिल्म में आपको एक बहन जो अपने जेल में बंद भाई  को मौत से बचाने के लिए सारी हदे पार करती है। बता दें कि, इस फिल्म में भाई-बहन के अटटू रिश्ते को दर्शाया गया है। वहीं विक्की विद्या का वो वाला वीडियो पूरी तरह से एक फैमिली ड्रामा फिल्म है। दोनों ही फिल्में एक-दूसके से अलग है, लेकिन अब बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्म चलेगी  और कौन सी नहीं वो तो आने वाला बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तय करेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!