spot_img
Homeदेश - विदेशHaryana Election 2024: एग्जिट पोल आते ही क्या डरने लगी BJP ?...

Haryana Election 2024: एग्जिट पोल आते ही क्या डरने लगी BJP ? मनोज तिवारी ने दी इस पर बड़ी प्रक्रिया

Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा का चुनाव काफी चर्चा का विषय बना हुआ था। अब चुनाव भी खत्म हो गया। लेकिन एग्जिट पोल को लेकर अभी भी सबका दिल धड़क रहा है । बता दें कि,  एग्जिट पोल के नतीजों पर सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने कहा कि बीजेपी जनादेश मानने वाली पार्टी है और हम ईवीएम पर अपना सिर नहीं पटकते हैं। हालांकि, मनोज तिवारी ने साथ में यह भी दावा किया कि जैसे एग्जिट पोल में दिखाया जा रहा है, उससे बेहतर नतीजे बीजेपी के लिए आएंगे। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, एग्जिट पोल के नतीजे को देखरकर बीजेपी कहीं ना कहीं डरने लगी है क्योंकि एग्जिट पोल में वह पिछड़ती दिख रही है और दूसरी तरफ कांग्रेस को अच्छी सीटें मिलती दिख रही हैं। इस प्रतिक्रिया को देखते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि, ”चिंता तो होती है, लेकिन हम जनादेश में विश्वास करते हैं। एग्जिट पोल आया है। यह कई बार ऊपर नीचे होते हैं। हमारा भी विश्वास है कि एक्जैट पोल बीजेपी के पक्ष में आएंगे।”

Haryana Election 2024: 30-31 सीटों पर आगे दिख रही है

सभी में बीजेपी का कम आकलन लगा रहे हैं। आखिर बीजेपी क्यों पीछे जा रही है? इस पर मनोज तिवारी ने कहा, ”हरियाणा में तो वैसे भी एक टर्म से ज्यादा किसी की सरकार होती नहीं है, हम तो तीसरे टर्म के लिए लड़ रहे हैं। इसमें जो भी जनादेश होगा, उसे स्वीकार करेंगे। बीजेपी जम्मू-कश्मीर में 30-31 सीटों पर आगे दिख रही है और रिजल्ट उससे बेहतर होगा। हम ईवीएम पर सिर पटकने वाले नहीं हैं। जनादेश को स्वीकार करने वाले लोग हैं।”

Haryana Election 2024: “पीएम मोदी भ्रष्टाचार, आतंकवाद विरोधी हैं

पीएम मोदी की उम्र और रिटायरमेंट को लेकर विपक्ष अक्सर चर्चा करता है। दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने फिर इसका जिक्र किया तो मनोज तिवारी ने पलटवार करते हुए कहा, “पीएम मोदी भ्रष्टाचार, आतंकवाद विरोधी हैं। जितने भ्रष्टाचारी और आतंकवादी हैं वे सुबह उठकर यही दुआ करते होंगे कि पीएम मोदी जाएं तो हमारा रास्ता साफ हो।”

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!