Flight Bomb News: छत्तीसगढ़ से एक ऐसी ख़बर आ रही है जिसने फिर से सरकार को हैरान कर दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि, कोलकाता से बिलासपुर आ रही फ्लाइट में बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। फ्लाइट को बिलासपुर एयरपोर्ट पर उतार कर हर तरह से जांच की गई है और वहीं फ्लाइट में बम नहीं मिलने से यात्रियों ने राहत की सांस ली है। फ्लाइट में बम होने की सूचना मिलने पर यात्रियों के अलावा प्रशासन भी हैरान हो गई थी। जैसे ही प्लेन बिलासपुर एयरपोर्ट पर उतरी यात्रियों को उतारकर जांच की गई तो बम नहीं मिला।
Flight Bomb News: बम की मिली थी धमकी
24 अक्टूबर की शाम कोलकाता से बिलासपुर आ रही एलाइंस एयर की फ्लाइट संख्या 91763 में बम होने की सूचना से यात्रियों में हड़कंप मच गया। बिलासपुर एयरपोर्ट प्रबंधन ने तुरंत जिला प्रशासन से मदद मांगी। सूचना मिलते ही बम स्क्वाड, फायर ब्रिगेड की टीम, एसपी और कलेक्टर मौके पर पहुंच गए। बम थ्रेट असेस्मेंट कमिटी (BTAC) का गठन कर सभी विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए। इस घटना के कारण एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई और पूरे क्षेत्र में व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया।
Flight Bomb News: बिलासा देवी एयरपोर्ट पर किया लैंड
जैसे ही फ्लाइट बिलासपुर के बिलासा देवी एयरपोर्ट पर लैंड किया। तत्काल उसे आइसोलेशन वे में खड़ा कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार, फ्लाइट में बैठे सभी यात्रियों को उतार कर टर्मिनल भवन में बिठाया गया। BTAC टीम की ओर से पूरे विमान की जांच की गई। जांच में पाया गया कि किसी ने विमान में बम की फर्जी सूचना दी है। तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली।
Flight Bomb News: प्रक्रिया में लगा काफी समय
इसके बाद विमान को रनवे में लाया गया। बता दें कि इस प्रक्रिया को पूरा होने में काफी समय लगा था। विमान को बिलासपुर से प्रयागराज होते हुए दिल्ली जाना था। उसे सीधे दिल्ली के लिए रवाना किया गया। क्योंकि प्रयागराज में सूर्यास्त के बाद विमान लैडिंग की सुविधा नहीं है।