spot_img
Homeक्राइमChhattisgarh Serial Rapist: पैरोल पर आए रेपिस्ट ने बेटी और भतीजी...

Chhattisgarh Serial Rapist: पैरोल पर आए रेपिस्ट ने बेटी और भतीजी का किया रेप, पुलिस ने गिरफ्तार कर फिर भेजा जेल

Chhattisgarh Serial Rapist: देश का कानून इतना कठोर होने के बावजूद भी दुष्कर्म और रेप के मामलों में बिल्कुल भी कमी नहीं आ रही है। इन्हीं में से कुछ मामले ऐसे होते हैं जिसे सुनकर व्यक्ति की रूह तक काप जाती है। बता दें कि, छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से एक ऐसी ख़बर आ रही है जिसे सुनकर वहां के व्यक्ति हैरान हो गए हैं। मामला यह है कि  एक 36 साल का सीरियल रेपिस्ट पैरोल पर बाहर था।

जेल से बाहर आने के बाद सीरियल रेपिस्ट ने अपनी 11 साल की बेटी और 12 साल की भतीजी के साथ रेप किया है। आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि वह रेप के मामले में ही जेल की सजा काट रहा था।  ऐसा बताया जा रहा है कि पैरोल पर वह कुछ दिनों के लिए बाहर आया हुआ था। पुलिस ने बताया कि आरोपी एक आदतन अपराधी है। पहले भी रेप की घटनाओं को अंजाम दे चुका है।

Chhattisgarh Serial Rapist: जानें पूरा मामला

पुलिस की जानकारी के अनुसार, 19 अक्टूबर को आरोपी ने अपनी बेटी के साथ घर पर बलात्कार किया। साथ ही  उसने अपनी बेटी को इतना कह कर धमका दिया था कि अगर इस बात की जानकारी किसी को भी हुई तो तुम्हे भयानक सजा मिलेगी। इतना कुछ करने के बाद भी दरिंदा शांत कहां रहने वाला था कुछ दिन बीतने के बाद वह 21 अक्टूबर को अपनी भतीजी को लकड़ी लेने के बहाने जंगल ले गया और उसके साथ भी बलात्कार किया।

Chhattisgarh Serial Rapist: बच्चियों ने हिम्मत करके पुलिस से किया संपर्क

दोनों बच्चियों ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उन्हें धमकी दी थी, जिसकी वजह से वे डरी हुई थीं। लेकिन बाद में उन्होंने हिम्मत करके पुलिस से संपर्क किया और आपबीती सुनाई।

Chhattisgarh Serial Rapist: मामला जानकर हैरान हो गई पुलिस

पुलिस ने बताया कि दोनों बच्चियों की बात सुनकर पुलिस भी हैरान हो गई थी। पुलिस ने बताया की जब हमे इस बात कि जानकारी मिली तो आरोपी कही फरार हो गया था।पुलिस ने तुरंत आरोपी की तलाश शुरू कर दी। आरोपी अपना फोन इस्तेमाल नहीं कर रहा था, जिससे उसका पता लगाना मुश्किल हो रहा था।

Chhattisgarh Serial Rapist: जंगल में किया गया गिरफ्तार

पुलिस ने अपने सूचना तंत्र को सक्रिय किया और रविवार को उसे पड़ोसी जिले कोरबा के एक जंगल से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर POCSO एक्ट और BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Chhattisgarh Serial Rapist: अंबिकापुर जेल में बलात्कार के मामले में काट रहा था सजा

आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी पहले से ही अंबिकापुर जेल में एक क्रूर बलात्कार के मामले में सजा काट रहा था। पीड़िताओं की पहचान गुप्त रखी गई है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार यौन उत्पीड़न से जुड़े मामलों में पीड़िता की पहचान उजागर नहीं की जा सकती।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!