Chhattisgarh Chhath Puja: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई का बैकुंठ धाम का सूर्यकुंड तालाब इस बार छठ पूजा के लिए पूर्ण रूप से तैयार हो गया है। बता दें कि, अब इस बैकुंठधाम तालाब न सिर्फ छठ पूजा, तीज नहावन सहित दूसरे तर-त्योहार भी धूम धाम के साथ के साथ मनाया जाएगा।
बता दें कि, यह कार्य केवल एक शपथ के कारण पूरा हुआ है, जानकारी के लिए बता दें कि, चुनाव के समय वैशाली नगर से बीजेपी उम्मीदवार राकेश सेन ने गंगाजल लेकर यह कसम खाई थी कि अगर विधायक बन गया तो तालाब को विस्तृत निर्माण और सौंदर्यीकरण करूंगा ताकि छठ पूजा करने वाले लोगों को किसी भी प्रकार का चिंता ना हो।
Chhattisgarh Chhath Puja: 2023 में चुनाव जीतकर राकेश सेन बने विधायक
बता दें कि, पूरा मामला ऐसा है कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने वैशाली नगर से पार्षद राकेश सेन को प्रत्याशी बनाया गया था। इसी दौरान बैकुंठ धाम में एक चुनावी सभा के दौरान गोरखपुर के सांसद व भोजपुरी अभिनेता रवि किशन की आमसभा में निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र अरोरा ने सूर्य कुंड तालाब को विकसित और बेहतर स्वरूप दिलाने अपने जीवन के एक बड़े स्वप्न की चर्चा करते हुए बताया कि कई वर्षो से लंबित यही कार्य सबसे बड़ा जरूरी है।
फिर क्या उनकी बात पर बीजेपी प्रत्याशी राकेश सेन ने गंगा जल लेकर अधूरे बने सूर्य कुंड तालाब निर्माण को बेहतर बनवाने की कसम ले ली थी। उसके बाद चुनाव संपन्न हुए और दिसंबर 2023 में राकेश सेन चुनाव जीत कर वैशाली नगर से बीजेपी के विधायक बने।
Chhattisgarh Chhath Puja: तालाब को पूरा बनाने के लिए बेच दी पैतृक जमीन
आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि विधायक राकेश सेन ने बैकुंठ धाम के सूर्य कुंड तालाब को अच्छे से बनवाने के लिए अपनी पैतृक जमीन 90 लाख में बेच दी। जब सरकारी फंड नहीं मिल सका और तकनीकी समस्याएं आईं, तब उन्होंने गंगाजल की कसम खाकर यह कदम उठाया। उनके प्रयासों और स्थानीय सहयोग से तालाब निर्माण की शुरुआत हुई।
Chhattisgarh Chhath Puja: 60 प्रतिशत का कार्य हो चूका है पूरा
वैशाली नगर विधायक राकेश सेन ने बताया कि सूर्यकुण्ड उनका ड्रीम प्रोजेक्ट था, जिसे उन्होंने गंगाजल की कसम खाकर शुरू किया। फंड की कमी के बावजूद, उन्होंने अपनी 90 लाख की ज़मीन बेची और अब तक डेढ़ करोड़ रुपये इस तालाब के निर्माण में खर्च हो चुके हैं। लगभग 60% सौंदर्यीकरण कार्य पूरा हो चुका है, और यह तालाब जल्द ही वैशाली नगर की एक नई पहचान बनेगा।
Chhattisgarh Chhath Puja: छः महीने से पवित्र 51 नदियों का जल किया गया है एकत्रीकरण
विधायक राकेश सेन ने बताया कि बैकुंठ धाम के सूर्य कुंड में अब मां गंगा सहित 51 पवित्र नदियों का जल समाहित कर सूर्य कुंड तालाब को वास्तविक स्वरूप दिया जा रहा है। पिछले छः महीने से पवित्र 51 नदियों का जल एकत्रीकरण किया जा रहा था।
गंगा नदी, ब्यास नदी, सुवर्णमुखी नदी, कर्णावती नदी, यमुना नदी, इंद्रावती नदी, कूनो नदी, बागमती नदी, ब्रह्मपुत्र नदी, शिवनाथ नदी, पंचगंगा नदी, भागीरथी नदी, हसदेव नदी, कावेरी नदी, साबरमती नदी, गोदावरी नदी, तुंगभद्रा नदी, सरयू नदी सहित भारतवर्ष की पवित्र 51 नदियों का जल कुंड में मिला कर कलश कुंड यात्रा निकाली गई।।
सूर्यकुण्ड तट पर भगवान सूर्य का अभिषेक और गंगा आरती के साथ नदियों का पवित्र जल सूर्यकुण्ड में समाहित किया गया। बीजेपी विधायक राकेश सेन ने कहा कि पिछले 20 सालों में कई जनप्रतिनिधि आए, लेकिन सूर्यकुण्ड तालाब का निर्माण कभी संभव नहीं हो सका, क्योंकि इच्छाशक्ति की कमी और कानूनी अड़चनें थीं। गंगाजल की कसम खाने के बाद भी लोग विश्वास नहीं करते थे, लेकिन उन्होंने इसे अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में पूरा किया।