Bharat Bandh: अनुसूचित जाति-जनजाति (SC-ST) के आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में आज यानी 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया गया है। जिसके चलते छत्तीसगढ़ के कई स्कूलों में छुट्टियां दे दी गई है। बता दें कि बसपा और आरजेडी जैसी पार्टियों ने भी बंद का समर्थन किया है।
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने अनुसूचित जाति और जनजाति को दिए जाने वाले आरक्षण के कोटे के अंदर कोटा का प्रावधान को लेकर निर्णय सुनाया है। क्रीमीलेयर लागू करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया जिसका विरोध पूरा SC-ST वर्ग कर रहा है। विरोध में सर्व आदिवासी समाज ने आज भारत बंद के आह्वान के साथ ही छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है।
कई जिलों में स्कूलों की छुटियां
छत्तीसगढ़ में भारत बंद का व्यापक असर दिख रहा है। जिसके चलते दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर, रायपुर समेत कई जिलों के प्राइवेट स्कूलों में छुटियां दे दी गई है। इतना ही नहीं जिन इलाकों में एसटी/एससी वर्ग का प्रभाव है उन इलाकों के स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है।
निकाली जाएंगी रैली
सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले पूरे प्रदेश बंद करने का आह्वान किया है। इस दौरान अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समाज के द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ में आरक्षण के कोटे के अंदर कोटा, क्रीमीलेयर का विरोध करेंगे। इसी बीच छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों में समाज संगठन के द्वारा रैली भी निकाली जाएगी। बता दें कि इस देशव्यापी बंद को छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने समर्थन नहीं देने का निर्णय लिया।
कब तक बंद रहेगा छत्तीसगढ़ ?
भारत बंद के विरोध में करीब 12 घंटे तक छत्तीसगढ़ बंद रहेगा। सर्व आदिवासी समाज ने सभी वर्ग से छत्तीसगढ़ बंद में सहयोग करने की अपील की है। इसके साथ ही आज सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील भी की है।
कहां दिखा बंद का असर ?
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति के आरक्षण के संबंध में दिए गए फैसले के विरोध में 21 अगस्त को सर्व आदिवासी समाज ने बस्तर बंद का आह्वान किया है। इसी के चलते आज सुबह 5 बजे से शाम 5 बजे तक बंदी रहेगी। आज सुबह से ही बस्तर में बंद का असर देखने को मिल रहा है जिसके चलते सड़कों में सन्नाटा परसा हुआ है। इसी के साथ आज आवश्यक सेवाओं को छोडकर समस्त व्यवसायिक संस्थाएं एवं शैक्षणिक संस्थाएं हाट बाजार बंद रहेंगे, एवं माथ ही परिवहन सेवाएं भी बद रहेगी।
भारत बंद के दौरान क्या बंद रहेगा?
- – भारत बंद सार्वजनिक परिवहन सेवाओं को प्रभावित कर सकता है।
- – निजी दफ्तरों को भी बंद किया जा सकता है।