spot_img
Homeबड़ी खबरेंModi vs Congress: PM मोदी पर बरसे मल्लिकार्जुन खरगे, कहा- प्रधानमंत्री जी...

Modi vs Congress: PM मोदी पर बरसे मल्लिकार्जुन खरगे, कहा- प्रधानमंत्री जी के 5 विशेषण हैं- झूठ, छल, कपट, लूट और प्रचार,

Modi vs Congress: कांग्रेस और बीजेपी नेताओं के बीच किसी ना किसी बात को लेकर आए दिन बहस होती ही रहती है, कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘गारंटी’ विषय पर किए गए हमलों का जोरदार जवाब दिया है।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री की गारंटी’ 140 करोड़ भारतीय नागरिकों के लिए एक क्रूर मजाक है। साथ ही उन्होंने पीएम पर झूठ, छल और कपट का आरोप लगाते हुए बीजेपी (BJP) को विश्वासघात और जुमला की पार्टी बताया है।

बता दें कि, प्रधानमंत्री मोदी ने खरगे के चुनावी वादों को लेकर एक टिप्पणी की थी जिसमें उन्होंने यह कहा था कि झूठे वादे करना तो बेहद आसान होता है, लेकिन उन्हें सच और लागू करना इतना ही कठिन होता है। जानकारी के मुताबिक, खरगे ने कर्नाटक में अपनी सरकार की आलोचना करते हुए कहा था कि वादे उतने ही करने चाहिए जितने पूरे किए जा सकें।

Modi vs Congress: खरगे ने पार्टी के नाम को लेकर किया दावा

खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘नरेन्द्र मोदी जी, झूठ, छल, कपट, लूट और प्रचार, ये पांच विशेषण हैं जो आपकी सरकार का सबसे अच्छा वर्णन करते हैं। सौ दिवसीय योजना के बारे में आपका ढोल पीटना एक सस्ता पीआर स्टंट था।’उन्होंने पार्टी के नाम को लेकर यह दावा किया कि बीजेपी में ‘बी’ का मतलब विश्वासघात है, जबकि ‘जे’ का मतलब जुमला है।

Modi vs Congress: BJP को याद दिलाया नौकरी का वादा

खरगे ने PM मोदी पर यह सवाल उठाया कि अगर बीजेपी ने प्रतिवर्ष दो करोड़ नौकरियों का वादा किया था तो बेरोजगारी दर 45 साल के उच्चतम स्तर पर क्यों पहुच गई है। उन्होंने  सरकार पर आरोप लगाते हुए उनसे सवाल पूछा कि, सार्वजनिक उपक्रमों की हिस्सेदारी बेचकर कितनी नौकरियां छीनी गई हैं और घरेलू बचत क्यों 50 साल के निचले स्तर पर गिर गई है।

Modi vs Congress: 10 वर्षों में 150 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा लिए हैं उधार

कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी सरकार के वित्तीय दावों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछले 10 वर्षों में 150 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा उधार लिए हैं जिसका बोझ सभी भारतीय पर 1.5 लाख रुपए आता है। इसके अलावा उन्होंने आर्थिक असमानता और बढ़ती कीमतों पर भी चिंता व्यक्त की।

Modi vs Congress: KC वेणुगोपाल ने बीजेपी को लेकर क्या कहा ?

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि “निष्ठाहीन” नेताओं को कांग्रेस सरकारों पर संदेह करने का हक नहीं है। उन्होंने प्रधानमंत्री से “अच्छे दिनों” के वादे का सवाल उठाया। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने दावा किया कि उनकी सरकार ने सभी गारंटी सफलतापूर्वक लागू की हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!