spot_img
Homeटेक्नोलॉजीX Diwali Offer, अपने ग्राहकों को इन सब्सक्रिप्शन पर दिया भारी छूट

X Diwali Offer, अपने ग्राहकों को इन सब्सक्रिप्शन पर दिया भारी छूट

X Diwali Offer: दिवाली मौके पर सभी कंपनियां अपने कर्मचारी को बोनस नहीं तो मिठाई जरूर देते हैं, लेकिन इस बार का बोनस सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म से मिला है, अब आप भी सोच रहे होंगे कि कैसे तो चलिए जानते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि X (पूर्व ट्विटर) ने दिवाली के मौके पर अपने यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, इस मौके पर एक्स ने केवल 340 रुपए में प्रीमियम प्लान देने का फैसला लिया है।

ऐसे में  अगर आप भी सस्ते में ब्लू टिक और एक्स की प्रीमियम मेंबरशिप लेने का मन बना रहे हैं तो यह ये आपके लिए एक बढ़िया मौका है। यदि आप भी अपने अकाउट पर ब्लू टिक चाहते हैं, तो इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। आइए, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।

X Diwali Offer, अपने ग्राहकों को इन सब्सक्रिप्शन पर दिया भारी छूट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, एक्स के दिवाली ऑफर के तहत 2 सब्सक्रिप्शन प्लान पर  भारी डिस्काउंट मिल रहा है।  बता दें कि इसमें प्रीमियम और प्रीमियम प्लस प्लान दोनों को शामिल किया गया है और वहीं एक्स के प्रीमियम प्लान पर कंपनी 40% का ऑफर दे रही है। छूट के बाद इस मंथली प्लान की कीमत 566 रुपए से घटाकर 340 रुपए हो जाएगी। वहीं, अगर एक साल वाला प्लान लेना चाहते हैं तो आप सिर्फ 4080 रुपए में ले सकते हैं जबकि यह प्लान पहले 6800 रुपए में मिलता था।


X Diwali Offer: क्या है बेनिफिट्स ?

1। हाफ एड्स इन फॉर यू एंड फॉलोइंग
2। लार्जर रिप्लाय बूस्ट
3। गेट पेड टू पोस्ट
4। चेकमार्क
5। Grok 2 AI असिस्टेंस
6। एक्स प्रो, एनालिस्टिक, मीडिया स्टूडियो
7। क्रिएटर सब्सक्रिप्शन


X Diwali Offer: वार्षिक प्लान का मूल्य कितना हुआ कम

प्रीमियम प्लस प्लान पर 40% की छूट के बाद यूजर्स को अब 1,133 रुपये के बजाय प्रति माह 680 रुपये में यह प्लान मिलेगा।  मिली जानकारी के मुताबिक, वार्षिक प्लान का मूल्य 13,600 रुपये से घटाकर 8,160 रुपये कर दिया गया है। इस प्लान में विज्ञापन-मुक्त अनुभव, सबसे बड़ा रिप्लाय बूस्ट और अन्य विशेष सुविधाएं शामिल हैं। एलन मस्क ने यह प्रीमियम प्लान पिछले साल लॉन्च किया था, और इसमें कई उपयोगी और अनोखे फीचर्स का लाभ यूजर्स को मिलता है।

X Diwali Offer: प्रीमियम प्लस प्लान में क्या मिलने वाला है बेनिफिट्स ?

1। फुली एड फ्री
2। लार्जेस्ट रिप्लाय बूस्ट
3। राइट आर्टिकल्स
4। राडर Radar

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!