spot_img
Homeक्राइमसड़क हादसे में युवक की हुई मौत, जांच में जुटी है पुलिस

सड़क हादसे में युवक की हुई मौत, जांच में जुटी है पुलिस

पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में दोपहर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मृतक के शव को अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई। मामला का है।

जानकारी के अनुसार,दोपहर 12:43 बजे लैलूंगा की तरफ से आ रहा बाइक सवार एक युवक गेरवानी के पास पहुंचा ही था, तभी स्टार ढाबा की तरफ अपनी दोपहिया वाहन मोड़ते समय वाहन अनियंत्रित होकर गिर जाने की घटना से रायगढ़ की तरफ से आ रहे ट्रेलर की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक अन्य युवक घायल हो गया है। 

बताया जा रहा है कि बाईक सवार युवक लैलूंगा थाना क्षेत्र का रहने वाला है और उसके पास मिले डाक्यूवेंट के अनुसार उसका नाम अंकित केरकेट्टा बताया जा रहा है। वह किसी काम के सिलसिले में रायगढ़ तरफ आ रहा था। इस बीच जब वह गेरवानी के पास पहुंचा ही था कि यह घटना घटित हो गई।

बहरहाल सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत होने के बाद पूंजीपथरा पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर मृतक के शव को पीएम के लिये जिला अस्पताल भेजते हुए मृतक के परिजनों को घटना से अवगत कराते हुए मामले को जांच में ले लिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!