spot_img
Homeलाइफस्टाइलअपने चेहरे के लिए अपनाए परफेक्ट फेसवॉश, सही तरीका करेगा असर

अपने चेहरे के लिए अपनाए परफेक्ट फेसवॉश, सही तरीका करेगा असर

एक समय था, जब लोग नहाने और चेहरा धोने के लिए एक ही तरह का साबुन इस्तेमाल करते थे। पर, अब आज के समय में लोगों की सोच में काफी बदलाव आया है। उन्हें ये पता लगा है कि नहाने की साबुन से चेहरा नहीं धोया जा सकता।
चेहरा धोने के लिए आपको जेंटल फेसवॉश की आवश्यकता होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि साबुन में कई कठोर तत्व पाए जाते हैं, जो चेहरे की नाजुक त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसी की वजह से चेहरे पर फेसवॉश का इस्तेमाल किया जाता है।

आजकल बाजार में कई बड़े ब्रांड के फेसवॉश आने लगे हैं। वैसे तो फेसवॉश आपके चेहरे की गंदगी को साफ करने के लिए सबसे बेस्ट रहता है लेकिन अगर आप गलत फेसवॉश का इस्तेमाल करेंगे तो इससे आपकी त्वचा को नुकसान भी पहुंच सकता है। इसी वजह से आज हम आपको फेसवॉश खरीदने का सही तरीका बताने जा रहे हैं।

स्किन टाइप का रखें ख़ास ध्यान-

फेसवॉश खरीदने से पहले अपनी स्किन टाइप का खास ध्यान रखें। अगर आप अपनी स्किन टाइप का ध्यान रखकर फेसवॉश नहीं खरीदेंगे तो इससे आपकी त्वचा खूबसूरत दिखने की बजाए अजीब दिखने लगेगी।

प्रयोग की गई सामग्री की करें जांच-

  • फेसवॉश खरीदने से पहले ध्यान रखें कि यदि आपकी त्वचा तैलीय है, तो आप सैलिसिलिक एसिड या टी ट्री ऑयल वाले फेसवॉश का उपयोग कर सकते हैं।
  • शुष्क त्वचा के लिए ऐसे फेसवॉश चुनें, जिसमें हाइलूरोनिक एसिड, ग्लिसरीन, या एलोवेरा जैसे हाइड्रेटिंग तत्व हों।
    संवेदनशील त्वचा वाले लोग ऐसे फेसवॉश का इस्तेमाल करें, जिसमें कैमोमाइल या एलोवेरा हो।
  • अगर आपकी त्वचा पर काफी मुंहासे हैं तो ऐसे फेसवॉश का चयन करें जिसमें सैलिसिलिक एसिड या बेंज़ॉयल पेरोक्साइड हो।

इस तरह के ना हो तत्व-

ध्यान रखें कि जो फेसवॉश आप खरीद रहे हैं उसमें सल्फेट्स और पैराबेंस जैसे कठोर रसायन नहीं हों। ये तत्व नुकसान पहुंचा सकते हैं।

मौसम के हो अनुकूल-

आपका फेसवॉश मौसम के हिसाब के होना चाहिए। जैसे कि सर्दियों में अधिक मॉइस्चराइजिंग फेसवॉश का उपयोग करें। वहीं गर्मियों में जेल-बेस्ड या फोमिंग फेसवॉश बेहतर होते हैं।

उम्र का भी दें ध्यान-

फेसवॉश खरीदते वक्त अपनी उम्र का भी ध्यान रखें। हर उम्र की त्वचा के हिसाब से ही बाजार में फेसवॉश मिलते हैं। कभी भी प्रोडक्ट की ब्रांडिंग और दावों से प्रभावित न हों। उसकी डिटेल के बारे में जानें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!